गोमती फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी के अर्जुन राणा अध्यक्ष व दयाल सिंह बने कोषाध्यक्ष
बागेश्वर गरुड़ । गोमती फेट फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की आज एक बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया ।
जिसमें कंपनी के कोऑर्डिनेटर श्री दर्शन सिंह व त्रेता एग्रो जस्ट ऑर्गेनिक के मार्केटिंग से श्री लक्ष्मण सिंह बिष्ट व कम्पनी के सभी सदस्यों द्वारा अनेक विषयों पर चर्चा की गईं।
बैठक में सर्वप्रथम कंपनी के अध्यक्ष का चयन किया गया । जिसमे सर्व सहमति से श्री अर्जुन सिंह राणा को कंपनी का अध्यक्ष वह श्री दयाल सिंह को कंपनी का कोषाध्यक्ष नियुक्ति किया गया जिसमे उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से सहमति प्रदान की गई ।
सभी बोर्ड सदस्यों ने कंपनी का ऑफिस खोलने पर पर आपस मे विचार विमर्श किया और तय किया गया कि जल्द गरुड़ क्षेत्र में कम्पनी अपना कार्यालय स्थापित करेगी और अपने कार्यालय में एक अकाउंटेंट व लिपिक की अतिशीघ्र नियुक्ति करेगी ।
बैठक में बोर्ड सदस्यों ने तय किया कि कम्पनी अपना एक मार्केटिंग व कलेक्शन सेंटर खोलेगी । जिससे स्थानीय उत्पादों व किसानों की आय बृद्धि के साथ 2 कंपनी की आय में भी बढ़ोतरी की जा सकेगी ।
बैठक में मदन मोहन कांडपाल,नरेंद्र सिंह , मुन्नी देवी, पुरूषोत्तम जोशी , ओहन नाथ सुंदर सिंह, मोहन सिंह व दीवान सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।