बागेश्वर के राहुल ने रोहतक में जीता गोल्ड मेडल
बागेश्वर। रोहतक हरियाणा में चल रहे खेलो इंडिया टेलेंट हंट नेशनल लेवल ओपन बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में बागेश्वर जिले के युवा होनहार बॉक्सिंग खिलाड़ी राहुल गढ़िया द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सब जूनियर 51 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। राहुल गड़िया मूल रूप से ग्रामतोली विकासखंड कपकोट के निवासी हैं, तथा वर्तमान में उन्होंने आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट पुणे महाराष्ट्र सर्विसेज की तरफ से खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। राहुल को पूर्व में भी राज्य स्तर पर प्रतिभाग गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। उनकी इस उपलब्धि पर उसके पिता भूपाल सिंह गड़िया, माता प्रेमा गढ़िया, अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग कोच सुंदर सिंह गढ़िया, कपकोट के विधायक सुरेश गढ़िया, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, ब्लॉक प्रमुख कपकोट गोविंद दानू, पूर्व विधायक शेर सिंह गड़िया आदि ने खुशी जताई है। भूपाल गड़िया ने बताया कि प्रतियोगिता के तहत राहुल ने छह मैच खेले। फाइनल में गोल्ड मेडल जीता।