हरिद्वार के अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड न होने से मरीज परेशान
हरिद्वार। जिला और मेला अस्पताल में बुधवार को भी अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाए। करीब सत्तर मरीज बिना अल्ट्रासाउंड कराए वापस लौट गए। जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने पहुंची राजा गार्डन निवासी हेमवती ने बताया कि वह सुबह ही अल्ट्रासाउंड कराने पहुंच गयी थी। यहां आकर पता चला कि अल्ट्रासाउंड नहीं हो रहे। भीमगोड़ा से आए रामप्रवेश ने बताया कि अल्ट्रासाउंड बाहर लैब में कराना पड़ेगा। मेला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने पहुंचे शिवेंद्र ने बताया कि पर्ची बनाने का नंबर आने पर पता चला कि अल्ट्रासाउंड नहीं हो रहे हैं। जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विकास दीप ने बताया कि रेडियोलॉजिस्ट विभागीय कार्य बाहर गए थे। मेला अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट डॉ. राजेश गुप्ता एक अक्तूबर तक अवकाश पर हैं।