September 21, 2024

दर्शानी में प्रधान व वार्ड सदस्यों के नहीं हो सके चुनाव


बागेश्वर गरुड़ । ग्राम पंचायत दर्शानी में प्रधान और वार्ड सदस्यों का चुनाव नहीं हो सका है। जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने पंचायतीराज सचिव को जिलाधिकारी को माध्यम से ज्ञापन भेजा है। शनिवार को गांव के डीके जोशी के नेतृत्व में यह ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय को दिया गया। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत के रिक्त ग्राम प्रधान खडेरिया, दर्शानी का अविलंब चुनाव कराया जाए। 2019 में यह सीट अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित थी। जिसके लिए कोई नामांकन नहीं हुआ। चुनाव भी नहीं हो सका। कहा कि राज्य में दो बार उपचुनाव हो गए हैं, लेकिन दर्शानी ग्राम पंचायत को अपना प्रधान और वार्ड सदस्य नहीं मिल सके हैं। उन्होंने कहा कि गांव की आबादी लगभग एक हजार है। 2019 की वोटर सूची के अनुसार 700 मतदाता हैं। शासन के आदेश पर बीते 11 अगस्त 2020 और जिलाधिकारी की आख्या रिपोर्ट चार अक्टूबर 2020 में ग्राम पंचायत का आरक्षण बदल कर अनारक्षित किया जा चुका था। बावजूद अभी तक निर्वाचन नहीं हो सका है। गांव का विकास रुका हुआ है। गांव में सात वार्ड हैं। उनके सदस्य भी नहीं चुने गए हैं। उन्होंने कहा कि यह ग्रामीणों की उपेक्षा है। इस दौरान भोलादत्त पांडे, मनोहर पांडे, विजय जोशी, गीता जोशी, धीरज पांडे, दीपक पांडे, देवीदत्त पांडे, मोहन चंद्र पांडे, दया कृष्ण पांडे आदि उपस्थित थे।