September 8, 2024

नीति आयोग ने कपकोट को घोषित किया आकांशी ब्लॉक


बागेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारत मंडपम से देश के आकांक्षी ब्लॉकों के लिए संकल्प सप्ताह का वर्चुअल शुभारंभ किया। संकल्प सप्ताह आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम (एबीपी) के प्रभावी कार्यान्वयन से जुड़ा है। संकल्प सप्ताह सप्ताह भर चलेगा। विकास भवन सभागार में हुए वर्चुअल कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी संगीता आर्य ने बताया कि नीति आयोग ने कपकोट को आकांक्षी विकासखंड घोषित किया है। सामाजिक-आर्थिक सूचकांक में पिछड़े विकासखंडों के सर्वांगीण विकास के दृष्टिगत केंद्र सरकार ने आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम शुरू किया है। विकास की मुख्य धारा से जोडने को राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं का समावेश होगा। स्वास्थ एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता, आधारभूत संरचना और सामाजिक विकास आदि इंडिकेटरों पर काम किया जाना है। इस मौके पर परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. डीपी जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. कमल पंत, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, मुख्य कृषि अधिकारी डा. गीतांजलि बंगारी, ईई जल संस्थान सीएस देवडी, रिप परियोजना प्रबंधक आरिफ खान आदि उपस्थित थे।