December 23, 2024

जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को दिए कड़े निर्देश

 

बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने आज जनपद बागेश्वर में किये जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों के सम्बन्ध में कार्यदायी संस्थाओं एवं सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने बैठक लेते हुए सभी कार्यदायी संस्थाओं एवं अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी करते हुए कहा कि जो भी निर्माण कार्य जिस संस्था के द्वारा किये जा रहे है उसे गुणवत्ता के साथ समयबद्धता पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। निर्माण कार्य गुणवत्ता परख हो गुणवत्ता के साथ कोर्इ समझौता नहीं किया जायेगा। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवार्इ, पेयजल निगम, शिक्षा विभाग, राज्य के निर्माण निगम, यूपीसीएल, पीटकूल, कुमाऊॅ मण्डल विकास निगम आदि विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं के साथ निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बनाये रखने के लिए संबंधित अधिकारी निर्माण कार्यों की निरंतर मानिटरिंग करें। जो निर्माण कार्य शुरू कराये जाने है उन निर्माण कार्यों के शुरूआत में उच्च अधिकारी भी स्वयं मौके पर रह कर निर्माण कार्य शुरू कराये। किये जा रहे निर्माण कार्यों की रेखदेख करें ताकि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोर्इ कमी न हो। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये है कि उनके द्वारा जो भी निर्माण कार्य कराये जा रहे है उनको समयबद्धता के साथ तत्काल पूर्ण करना सुनिश्चित करें एवं जो निर्माण कार्य शुरू किये जाने है उनके लिए टेण्डर की प्रक्रिया शीघ्र कराते हुए कार्य जल्द से जल्द शुरू करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि उनके द्वारा जो भी सड़कों का निर्माण कार्य किया जा रहा है उन्हें गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कर्इ क्षेत्रों से ग्रामीणें द्वारा सड़कों के निर्माण को लेकर शिकायतें प्राप्त हो रही है ऐसे सड़कों को प्राथमिकता से जो भी निर्माण कार्य कराये जाने है उन्हें प्राथमिकता से करना सुनिश्चित करें ताकि क्षेत्रीय जनता को किसी प्रकार की कोर्इ समस्या न हो।
उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को यह भी निर्देश दिये है कि निर्माण कार्यो में किसी प्रकार की शंका व समस्या है तो इसके लिए वे मुख्य विकास अधिकारी से सम्पर्क करने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि जो भी निर्माण कार्य गतिमान है उनकी प्रगति की रिपोर्ट प्रोजेक्ट के माध्यम से दिखाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बागेश्वर में बनाये जा रहे बस अड्डे के सम्बन्ध में कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये है कि बस अड्डे का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करें ताकि बागेश्वर की जनता को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश देते हुए कहा कि जो कार्य पूर्ण हो चुके है तथा सम्बन्धित विभाग को हस्तांतरण हो गये है उनकी सूची तैयार कर मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एस.एस.एस.पांगती, प्रभागीय वनाधिकारी आर.के.सिंह, जिला विकास अधिकारी के.एन.तिवारी, अधि0अभि0पीएमजीएसवार्इ बागेश्वर राजेन्द्र प्रसाद, अधि0अभि0लोनिवि कपकोट संजय पाण्डे, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी देवेन्द्र नाथ गोस्वामी, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति चन्द्र सहित सभी कार्यदायी संस्था के अधिकारी आदि मौजूद थे।