April 30, 2024

सड़क हादसे में भाजपा के मंडल मंत्री की मौत


हल्द्वानी ।  ज्योलीकोट के पास बुधवार देर रात हुए सड़क हादसे में भाजपा के मंडल मंत्री की मौत हो गई। गुरुवार सुबह उनका शव खाई में कार के साथ पड़ा मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार मोटाहल्दू पदमपुर देवलिया निवासी सचिन कुमार जोशी (38) पुत्र भुवन जोशी टैक्सी चलाते थे। सचिन को भाजपा के पूर्वी मंडल में मंत्री पद की जिम्मेदारी मिली हुई थी। बुधवार सुबह करीब 8:30 बजे वह अपने दोस्त से कार मांगकर टेंडर डालने के लिए बग्वाली पोखर रानीखेत गए थे। शाम करीब 7:30 बजे उन्होंने अपनी पत्नी को फोन कर वापस लौटने की जानकारी दी। उस समय सचिन कैंची धाम से आगे निकल आए थे। जब काफी देर तक वह घर नहीं पहुंचे तो पत्नी ने लगातार फोन किए। लेकिन सचिन का फोन स्विच ऑफ आने लगा। परिजनों की सूचना पर सचिन के एक दोस्त में रात में ही ज्योलीकोट तक उसकी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। सुबह करीब सात बजे पुलिस को राहगीरों ने सूचना दी कि एक कार आमपड़ाव के पास खाई में गिरी है। उसमें कोई युवक भी दिखाई दे रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को खाई से निकाला और बेस अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त सचिन कुमार जोशी के रूप में हुई। पुलिस की सूचना पर सचिन के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। कई भाजपा नेता भी पहुंचे। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि सचिन की पांच और डेढ़ साल उम्र की दो बेटियां हैं। परिवार में बड़ा भाई और एक बहन है। दोनों की शादी हो चुकी है। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।