December 24, 2024

अल्मोड़ा पुलिस ने जुआ खेल रहे 7 लोग किये गिरफ्तार, नकदी व ताश की गड्डी बरामद


अल्मोड़ा ।  अल्मोड़ा कोतवाली पुलिस ने व खेल रहे 07 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों से 33500 रूपये नकद और ताश की गड्डी बरामद हुई है। एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु द्वारा जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में सक्रिय रहने तथा विशेषकर रात्रि में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों व अराजक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु रात्रि गश्त एवं चेकिंग ड्यूटी बढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं। प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में कोतवाली अल्मोड़ा की चौकी धारानौला पुलिस टीम द्वारा गुरुवार की रात्रि में गश्त/चेकिंग के दौरान उद्योग केन्द्र धारानौला के पास 07 लोगों मुकेश कुमार, रतन सिंह, विनीत किशोर, अरुण कुमार, आकाश कुमार, अनूप भारती और अर्जुन सिंह निवासीगण अल्मोड़ा को हार-जीत की बाजी लगाकर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। जुए के फड़ से 01 ताश की गड्डी व तैंतीस हजार पांच सौ रुपये नगद बरामद किये गए। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध कोतवाली अल्मोड़ा में धारा-13 जुआ अधिनिमय के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। यहाँ पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दिनेश सिंह परिहार, चौकी प्रभारी धारानौला,कांस्टेबल हिमांशु, राजीव जोशी, योगेश गोस्वामी शामिल रहे।