September 21, 2024

पटस्यारी व बनेगांव के जंगल में लगी आग


बागेश्वर  जाड़ों में भी जिले के जंगलों की आग शांत नहीं हो रही है। बुधवार की सुबह से ही तहसील के पटस्यारी व बनेगांव के जंगल धधक रहे हैं। चीड़ के जंगल में लगी आग तेजी से फैल रही है। इससे वन संपदा को खासा नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दे दी है, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। मालूम हो कि जिले के जंगल फायर सीजन में अधिक सुलगते थे, लेकिन इधर ऑफ सीजन में भी जंगल लगातार जल रहे हैं। नवंबर से लेकर अब तक आग की यह सातवीं घटना है। इससे पहले जिला मुख्यालय के चंडिका मंदिर के पास का जंगल, कपकोट, गरुड़ तथा काफलीगैर के जंगल जल चुके हैं। धरमघर रेंज के सिमगड़ी का जंगल भी इसमें शामिल है। वन विभाग जंगलों को आग लगाने वालों के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई भी नहीं कर रहा है। इससे अराजक तत्वों के हौसले बुलंद हैं। धरमघर रेंज के पस्टयारी बनैगांव के चीड़ के जंगलों में लगी आग से वातावरण भी प्रदृषित हो रहा है। जलौनी लकड़ी से लेकर इमारती लकड़ी का नुकसान हो रहा है। इधर, रेंजर प्रदीप कांडपाल ने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों द्वारा थोड़े से घास आदि के प्रलोभन में अपने घरों के आस-पास के क्षेत्रों मे आग लगाई जा रही है। यहीं आग जंगल तक पहुची है। सुबह ही टीम को भेज दिया है। जल्द आग पर काबू पा लिया जाएगा।