September 21, 2024

ईवीएम हटाकर बेलेट पेपर से मतदान करवाने की मांग की


देहरादून ।   दलित, ओबीसी, माइनॉरिटी संगठनों के परिसंघ ने चुनाव में ईवीएम को हटाने की मांग की है। परिसंघ ने लोकतंत्र को बचाने के लिए बेलेट पेपर से मतदान करवाने की मांग की है। चेताया कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो परिसंघ बड़ा आंदोलन शुरू करेगा। शुक्रवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में परिषद के राष्ट्रीय महासचिव सीपी सिंह ने कहा कि आज भारत में लोकतंत्र खतरे में हैं। ईवीएम से मतदान पर संदेह है। ईवीएम चुनाव लोकतांत्रिक सिद्धांतों का सत्यापन का अनुपालन नहीं करते है। चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी होनी चाहिए, जिससे वोटर संतुष्ट हो सके कि उसका वोट उसी के उम्मीदवार को पड़ रहा है और अपने वोट का सत्यापन भी कर सके। परिसंघ ने राष्ट्रपति से मांग की है कि चुनाव में ईवीएम को हटाकर बेलेट पेपर से मतदान करवाया जाए। चेताया कि यदि मांग पूरी नहीं होती है तो परिसंघ पूरे देश में बड़ा आंदोलन शुरू करेगा। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नानक चंद, दिलीप चंद्र आर्य, हीरालाल, जयपाल सिंह, देवेंद्र सिंह, चंद्रसेन, राव नसीम, नत्थु सिंह, मदन ठाकुर, संजय गौतम आदि मौजूद रहे।