April 25, 2025

छात्रों के लिए सामने आया बड़ा अपडेट, यह काम नहीं किया तो छात्रवृत्ति पर संकट


पिथौरागढ़ । विभिन्न संस्थानों में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति के लिए बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण कराना जरुरी होगा। 143 शिक्षण संस्थानों के हेड व नोडल ने अभी तक बायोमैट्रिक सत्यापन नहीं कराया है। 31 जनवरी तक संस्थानों के प्रमाणीकरण न कराने पर 1 हजार से अधिक बच्चों ने छात्रवृत्ति अटक सकती है। पिथौरागढ़ में कुल 1383 शिक्षण संस्थान पंजीकृत हैं। जिसमें अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा जाति, दिव्यांग वर्ग के हजारों विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ मिलता है। समाज कल्याण विभाग की ओर से फर्जीवाडे को रोकने के लिए पहले चरण में संस्थान के प्रधानाचार्य व स्कॉलरशिप देख रहे नोडल अधिकारी का सत्यापन किया जा रहा है।
आधार प्रमाणीकरण के गंगोलीहाट, गणाई, बेरीनाग सहित अन्य ब्लाकों में कैंप लगाए गए थे। 31 जनवरी से पहले कैंप लगाकर प्रमाणीकरण के कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा।    – दिलीप कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी पिथौरागढ़(आरएनएस)।