December 22, 2024

8 जनवरी को कृषि इंटर कॉलेज दोफाड़ में बहुद्देश्यीय शिविर का आयोजन

बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देशन में जन समस्याओ के निराकरण के लिए दिनांक 08 जनवरी,2019 को कृषि इंटर कॉलेज दोफाड़ में प्रात: 11.00 बजे से बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी एन.एस.गस्याल ने बताया कि बहुउद्देशीय शिविर में वृद्धावस्था/विधवा/दिव्यांग/किसान पेंशन/परित्यक्ता पेंशन/तीलू रौतेली पेंशन एवं समाज कल्याण विभाग के द्वारा संचालित अन्य योजनाओं के आवेदन पत्र भरवायें जायेगें, चिकित्सा विभाग के द्वारा दवा वितरण एवं स्वास्थ लाभ के कार्यक्रमों की जानकारी दी जायेगी, राजस्व विभाग के द्वारा आय, जाति व स्थार्इ निवास के प्रमाण पत्र बनायें जायेगें। राजस्व विभाग के म्यूटेशन के मामले निस्तारित किये जायेगें तथा वन अधिकार अधिनियम के तहत दावे प्राप्त/निस्तारित किये जायेगें। शिविर में क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं यथा शिक्षा, स्वास्थ, पेयजल, सिंचार्इ, विद्युत, कृषि, उद्यान, जिला पूर्ति, सैनिक कल्याण, पर्यटन, लोनिवि, सेवायोजन, राशन कार्ड वितरण, जन्म मृत्यु पंजीकरण, वन विभाग, पशुपालन विभाग सहित अन्य सभी विभागो की समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा। इस शिविर में जनपद के सभी विभागो के द्वारा अपने-अपने विभागों से संम्बन्धित स्टॉल लगाये जायेगें, तथा पात्र लोगों को लाभान्वित करने की कार्यवही की जायेगी। उन्होंने कहा कि किसी विभाग के द्वारा लाभार्थियों को अनुदान या अन्य सहायता उपलब्ध करायी जानी है तो उसे भी इस शिविर के माध्यम से वितरित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिविर में निर्धारित तिथि को ससमय उपस्थित होने के निर्देश दिये है।