September 21, 2024

बागेश्वर में तदर्थ शिक्षकों का विनियमितिकरण की मांग मुखर


बागेश्वर ।  उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई की यहां आयोजित बैठक में तदर्थ शिक्षकों का विनियमितिकरण की मांग प्रमुखता से उठाई गई। वक्ताओं ने कहा कि पूरे प्रदेश में 400 से अधिक शिक्षक विनियमितकरण की बाट जोह रहे हैं। इतना ही नहीं कई शिक्षक सेवानिवृत्ति की कगार पर पहुंच गए हैं। नेशनल मिशन इंटर कॉलेज में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश के अशासकीय विद्यालयों में लंबे समय से अपनी सेवाएं दे रहे तदर्थ शिक्षकों को विनियमितकरण का लाभ नहीं मिल रहा है, जबकि सरकार उन्हे पूरा मानदेय दे रही है। इसके अलावा अशासकीय विद्यालयों में 214 के बाद नियुक्त शिक्षक, कर्मियों की सामुहिक जीवन बीमा की कटौती बंद हो गई है। ऐसे सभी कर्मचारियों को जीवन बीमा का लाभ देने की मांग की गई। डाउनग्रेड प्रधानाचार्यों के प्रकरण प्रदेश के कुमाउं मंडल में अपर निदेशक स्तर पर लंबित हैं। जिनका त्चरित निस्तारण किया जाए। अशासकीय विद्यालयों की समस्याओं को प्राथमिकता से दूर करें। इस मौके पर प्रकाश कालाकोटी, डॉ. गिरीश पंत, हेम चंद्र, रणजीत सिंह, योगेश पांडे, लक्ष्मण सिंह कोरंगा, गोपाल वर्मा, प्रदीप कांडपाल, हेमंत बोरा, प्रकाश टाकुली, डॉ. गोपाल कृष्णा जोशी, कैलाश अंडोला, किरन भाकुनी, दया राणा आदि मौजूद रहे।