हरकी पैड़ी घाट को भिखारी, असामाजिक तत्व और लावारिस पशुओं से मुक्त करवाने की मांग की
हरिद्वार । महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने प्रतिंधिमंडल के साथ नगर आयुक्त वरुण चौधरी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से हरकी पैड़ी पर मुख्य घंटाघर घाट समेत आसपास के घाटों पर पथ प्रकाश की व्यवस्था ठीक कराने की मांग की। इसके साथ ही हरकी पैड़ी घाट को भिखारी, असामाजिक तत्व और लावारिस पशुओं से मुक्त करवाने की मांग की। सुनील सेठी ने नगर आयुक्त को बताया कि घाटों पर कुछ जगह स्ट्रीट लाइट नहीं होने या खराब होने से रात में दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। शहर के मुख्य बाजारों एवं कई वार्डो, गली मोहल्लों में पथ प्रकाश की व्यवस्था ठीक नहीं है। कुछ जगह लाइट खराब पड़ी है। मुख्य बाजारों के कई हर्टेज पोल भी खराब पड़े हैं जिससे आम जनता और यात्रियों को रात में परेशानी होती है। प्रतिनिधिमंडल ने हरकी पैड़ी के आसपास के घाट, सभी वार्डों, गली मोहल्लों, बाजारों में पथ प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने की मांग की। वहीं भिखारियों, असामाजिक तत्वों, लावारिश पशुओं से हरकी पैड़ी के समस्त क्षेत्र को मुक्त करवाया जाए। वरिष्ट उपाध्यक्ष महानगर व्यापार मंडल प्रीत कमल, महामंत्री नाथीराम सैनी और महानगर उपाध्यक्ष सुनील मनोचा ने संयुक्त रूप से कहा कि हरकी पैड़ी आस्था का केंद्र है जहा देश विदेश से श्रद्धालु स्नान और पुण्य कार्य के लिए आते है। लेकिन भिखारियों के रूप में फैले असामाजिक तत्व उन्हें परेशान करते हैं, दुर्व्यवहार करते हैं, जिससे धर्मनगरी की छवि खराब होती है। हरकी पैड़ी की गरिमा बनाए रखने को ऐसे असामाजिक तत्वों और बाजारों में घूमने वाले लावारिस पशुओं को हटाया जाना चाहिए। नगर आयुक्त वरुण चौधरी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया की भिखारियों के लिए एक संयुक्त अभियान हरकी पैड़ी क्षेत्र में चलाया जाएगा। वहीं पथ प्रकाश व्यवस्था को भी दुरुस्त करने का आश्वासन भी दिया। ज्ञापन सौंपने वालो में जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा, उपाध्यक्ष सोनू चौधरी, राकेश सिंह, पवन पांडे, भूदेव शर्मा, एसएन तिवारी, अनिल कुमार उपस्थित रहे।