कौसानी भतड़िया कफलड़ूंगा मोटर मार्ग में टेंडर होने के बावजूद कार्य न करने पर जनप्रतिनिधि मुखर, जनता में आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी
बागेश्वर , गरुड़ ( आखरीआंख समाचार ) विकास खण्ड गरुड़ की एक बहुप्रतीक्षित कौसानी भतड़िया कफलड़ूंगा मोटर मार्ग विगत 5 वर्षों से अपने अंजाम तक पहुंचने का नाम ही नही ले पा रही है। जिससे क्षेत्रीय जनता व जनप्रतिनिधियों में तीब्र रोष व्याप्त है।
क्षेत्रीय जनता के नाराजी का ताज़ा मामला इस सड़क के बड़ी मुश्किलों से टेंडर हो जाने के 2 माह बाद भी आजतक इस सड़क पर कार्य शुरू न किये जाने का है।
प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बन रही यह सड़क लगातार शासन प्रशासन की लेटलतीफी का शिकार बनती आ रही है। द्योनाई घाटी की यह सड़क क्षेत्र की एक अति महत्वपूर्ण सड़क है। जिसके बन जाने से कौसानी से लेकर दर्जनों गांवों को गरुड़ तक जोड़ा जाना प्रस्तावित है। इससे लोगो का समय के साथ 2 अतिरिक्त व्यय की भी बचत हो सकती है।
समय 2 पर लगी आपतियों के निस्तारण में ही विभागों ने इसमें 5 बरसो का समय गुजार दिया । लेकिन अब सभी आपत्तियों के निस्तारण हो जाने के बाद भी सड़क का कार्य शुरू न किये जाने को लेकर क्षेत्र में अनेक तरह की चर्चाएं भी जगह 2 पर सुनी जाने लगी है।
क्षेत्र के अधिकांश लोगों की जुबान पर यह भी सुना जाने लगा है कि डबल इंजन की सरकार इसे लोकसभा चुनाव तक लटकाये रखना चाहती है जिसे ठीक चुनाव समय कार्य शुरू करवाकर इसका राजनीतिक फायदा लिया जा सके।
इस सड़क को अमलीजामा पहनाने को लेकर विगत दिवस क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के एक प्रतिनिधि मंडल अधिशासी अभियंता प्रधानमंत्री सड़क योजना राजेंद्र प्रसाद से मिला और अतिशीघ्र सड़क पर कार्य शुरू किए जाने की मांग की गई । जिसपर अधिशाषी अभियंता द्वारा एक सप्ताह के अंदर कार्य शुरू किए जाने का आश्वासन दिया।
जनप्रतिनिधियों व समस्त जनता ने विभाग को चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के अंदर इस सड़क का कार्य शुरू नही किया जाता हैं तो क्षेत्रीय जनता एक जबरदस्त जनांदोलन को मजबूर हो जायेगी जिसकी समस्त जबाबदारी शासन/प्रशासन की होगी।
इसके साथ 2 क्षेत्रिय जनता का यह भी कहना है कि यदि हमारी इस एक सूत्रीय मांग पर शीघ्र अमल नही किया जाता है तो हम आगामी लोकसभा चुनावों में रोड़ नही तो वोट नही की तर्ज पर चलकर क्षेत्र के समस्त बूथों पर भी शून्य लगा देंगे।
विदित हो कि यह सड़क 2 फ़रवरी 2002 में तत्कालीन मुख्यमंत्री उत्तराखंड स्व नारायण दत्त तिवारी द्वारा बागेश्वर में घोषित की गई थी जिसकी लम्बाई 15 किमी थी। ओर इसका नाम कौसानी भतड़िया मछियाबगड मोटर मार्ग था । जिसे पोखरी ग्राम में मिलना था। लेकिन विभाग द्वारा इसे सरोली ग्राम तक ही सीमित कर दिया गया और इसे मात्र 13 किमी में ही समेट कर रख दिया गया। जिस वजह से आज क्षेत्रीय जनता को इतने पापड़ बेलने पड़ रहे है।
यहाँ आपको यह भी बताते चले कि उपरोक्त मोटर मार्ग के बन जाने स साइकिलिंग में विश्व रिकॉर्ड धारी प्रदीप राणा का रिठाड़ ग्राम भी जुड़ सकेगा जो आजतक लगातार हमारे जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का शिकार बनता आ रहा है।
प्रतिनिधि मंडल में कफलड़ूंगा ग्रामप्रधान सुंदर गिरी गोस्वामी, भतड़िया ग्रामप्रधान हरीश सिंह जीना, वेब पंचायत संघठन के जिलाध्यक्ष व पत्रकार अर्जुन राणा, मोहन सिंह कुंदन सिंह, चन्दन सिंह सुरेश सिंह आदि शामिल रहे।