May 17, 2024

उत्तरकाशी के हाईस्कूल में खुले आसमान में नीचे पढ़ाई


उत्तरकाशी ।  शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही व अनदेखी के कारण गोविद वन्य जीव विहार क्षेत्र के फिताड़ी गांव स्थित हाईस्कूल के छात्र-छात्रायें बर्फबारी के बीच खुले आसमान के नीचे पठन पाठन करने को विवश हैं। जिस कारण छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को खासी दिक्कते उठानी पड़ रही हैं। मोरी ब्लॉक के फिताड़ी गांव में हाईस्कूल की स्थापना 2012 में की गई थी। स्थापना के चार वर्ष बाद 2016 से यहां विधिवत कक्षाओं का संचालन शुरू किया गया। जिसके लिए जूनियर हाईस्कूल के वर्षो पुराने भवन में तीन कक्ष आरक्षित करवाए गए। वर्तमान समय में यहां 120 छात्र-छात्रायें अध्यनरत हैं, लेकिन छात्रों को पढ़ाने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है। इन दिनों मोरी ब्लॉक के फिताड़ी गांव बर्फबारी से लकदक हैं। इस परिस्थति में शिक्षक छात्र-छात्राओं को हिमपात के बीच में ही खुले आसमान के नीचे ही पठन पाठन करा रहे हैं। विद्यालय के शिक्षक सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि भवन न होने के कारण छात्र-छात्रों को पढ़ाने में परेशानी हो रही है। कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया। लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
फिताड़ी में स्कूल भवन के निर्माण को लेकर उच्चाधिकारियों को पत्र प्रेषित किया गया है। स्वीकृति प्राप्त होने के बाद ही आगे की कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। –
पंकज शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी मोरी।