चम्पावत में सड़कों पर उतरीं आशा कार्यकत्रियां
चम्पावत । चम्पावत में आशा कार्यकत्रियां अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को सड़कों पर उतर आईं। उन्होंने मानदेय समेत अन्य मांगों को लेकर चम्पावत मोटर स्टेशन से कलक्ट्रेट तक जुलूस निकाला। कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को अनेदखा किया तो वह आंदोलन को बाध्य होंगी। शुक्रवार को चम्पावत में आशा कार्यकत्रियों ने जोरदार नारेबाजी के साथ जुलूस निकाला। आशा संगठन की जिलाध्यक्ष सरोज पुनेठा ने बताया कि वह लंबे समय से मानदेय को लेकर सरकार से मांग कर रहीं हैं। कहा कि प्रतिदिन 600 रुपये के हिसाब से उन्हें मासिक वेतन 18000 दिया जाए। इसके अलावा राजकीय कर्मचारी घोषित करने, सेवानिवृत होने पर पेंशन का प्रावधान, प्रत्येक केंद्र में आशा रूम स्थापित करने, आशाओं के सभी प्रकार के उत्पीड़न और कमीशन खोरी पर कार्रवाई करने जैसी प्रमुख मांगें रखीं। उन्होंने सरकार को दो टूक चेतावनी दी कि मांगें पूरी न हुई तो लोकसभा चुनाव में अपना निर्णय इसी आधार पर तय करेंगी। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष हेमा जोशी, ब्लॉक अध्यक्ष पाटी ज्योति उपाध्याय, ब्लॉक अध्यक्ष चम्पावत रुक्मणी जोशी, कोषाध्यक्ष पुष्पा बिष्ट, संगीता प्रहरी, उमा, मीरा पंत, कमला जोशी, कविता देवी, कौशल्या पांडे, लता भट्ट, पर्मिला जोशी आदि रहीं।