September 21, 2024

बागेश्वर जिपं का 27 करोड़, 55 लाख का अनुमानित बजट पास


बागेश्वर. ।  जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में वर्ष 2024-25 के लिए 27 करोड़, 55 लाख, 27 हजार, 604 रुपये का अनुमानित बजट पास किया गया। इसके साथ ही जिला पंचायत से कराये गए कार्यों का जल्द जेई से स्थलीय निरीक्षण कराकर भुगतान करने का प्रस्ताव पास किया गया। जिला पंचायत भवन बनाने के लिए प्रस्ताव पास कर उसे स्वीकृत के लिए शासन को भेजा जाएगा। जिला पंचायत सभागार में मंगलवार को जिपं अध्यक्ष बसंती देव की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक शुरू हुई। बैठक में सदस्यों ने जिला पंचायत द्वारा किए गए कार्यों को भुगतान करने को कहा। इससे पहले जेई से स्थलीय निरीक्षण कराने को कहा गया। इस पर सदन ने अपनी सहमति दे दी। इसके बाद नये वित्त वर्ष के लिए अनुमानित बजट पर चर्चा हुई। सर्व सम्मति से 27 करोड़, 55 लाख का अनुमानित बजट पास हुआ। सदन में जिला पंचायत का नया भवन बनाने व सभागार बनाने पर चर्चा हुई। सदन में सदस्यों भवन के लिए शेष राशि की जानकारी दी गई। सहमति के बाद भवन निर्माण के प्रस्ताव को शासन में भेजा जाएगा। बैठक में जिला पंचायत की धरोहर व परिसंपत्ति रखरखाव पर चर्चा की गई। जिसमें कौसानी को जिला पंचायत विश्राम गृह के अलावा अन्य विश्राम गृहों की मरम्मत पर सहमति जताई गई। सदन में सदस्यों ने विकास कार्यों पर चर्चा की। जिला पंचायत के कार्यों को गुणवत्ता व समय के साथ पूरा करने को कहा गया। बैठक में बहुद्देशीय भवन के किराये को कम करने पर भी चर्चा हुई। इसका प्रसताव सामान्य बैठक में पास हो चुका है। अब समिति के माध्यम से इसे शासन में भेजा जाएगा। शासन की संस्तुति के बाद आगे की कार्रवाई होगी। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य पूरन गड़िया, हरीश ऐठानी, वंदना ऐठानी, गोपा धपोला, पूजा आर्या, जर्नादन लोहुमी, नवीन नयन, भावना, प्रभा गड़िया, सुरेंद्र खेतवाल, इंद्रा परिहार आदि मौजूद रहे।