गाड़ी का टैक्स बकाया है तो हो जाएं अलर्ट, आरटीओ करेगा सार्वजनिक नाम
देहरादून । अगर आपकी गाड़ी का टैक्स अभी बकाया है, तो उसे जल्दी जमा कर दें। दरअसल, परिवहन विभाग ऐसे 500 बड़े बकायेदारों के नाम सार्वजनिक करने जा रहा है, जिन्होंने लंबे समय से टैक्स जमा नहीं करवाया है, इनकी सूची आरटीओ दफ्तर की दीवारों पर चस्पा की जाएगी। 100 बड़े बकायेदारों के घर पर नोटिस चस्पा किए जाएंगे। दून आरटीओ में 16 हजार वाहन ऐसे हैं, जिनका टैक्स जमा नहीं है। इन वाहनों पर 59 करोड़ रुपये बकाया चल रहा है। इसमें तीन हजार ऐसे वाहन हैं, जिन पर एक लाख रुपये से ज्यादा टैक्स बकाया चल रहा है। इसमें बस, टैक्सी, ट्रक, ऑटो, विक्रम, ई-रिक्शा, सिटी बस समेत सभी श्रेणी के कॉमर्शियल वाहन हैं। संभागीय परिवहन विभाग सभी वाहन स्वामियों को नोटिस भेज चुका है, लेकिन वित्तीय वर्ष में सिर्फ आठ करोड़ रुपये की वसूली ही हो पाई। इसमें भी दो करोड़ रुपये वसूली पत्र के माध्यम से वसूल हुए हैं।
एआरटीओ ने बताया कि अभी तक 600 बकायेदारों को वसूली पत्र जारी किए जा चुके जा हैं। वसूली पत्र के माध्यम से दो करोड़ का टैक्स जमा हुआ है। लेकिन कुछ वसूली पत्र वापस आ रहे हैं। ऐसे वाहन स्वामियों के वाहन और घर का सत्यापन किया जाएगा।
एआरटीओ (प्रशासन) नवीन सिंह ने बताया कि 100 बड़े बकायेदारों की सूची दफ्तर में चस्पा की जा चुकी है। 500 बकायेदारों की सूची तैयार की जा रही है, जिसे जल्द ही चस्पा किया जाएगा। इसके साथ ही 100 बकायेदारों के घर पर बाइक स्क्वॉयड भेजकर नोटिस चस्पा करवाए जाएंगे।