July 27, 2024

उत्तराखंड में नामांकन वापसी के बाद 55 प्रत्याशियों के बीच चुनावी जंग


देहरादून । उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024 की प्रकिया में नाम वापसी के बाद उत्तराखंड में अब कुल 55 प्रत्याशी ही अंतिम चुनावी मुकाबले में डटे हैं। हरिद्वार में सबसे अधिक 14, जबकि अल्मोड़ा – पिथौरागढ़ में सबसे कम सात प्रत्याशी मैदान में हैं। नामांकन प्रक्रिया के दौरान इस बार उत्तराखंड में कुल 63 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था, इसमें गुरुवार को जांच के दौरान हरिद्वार में सात की उम्मीदवारी खारिज हो गई थी। शनिवार को नाम वापसी का दिन तय था, इस दौरान एक मात्र अल्मोड़ा संसदीय सीट पर निर्दलीय अर्जुन कुमार देव ने नामांकन वापस लिया है। उन्होंने यूकेडी प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया था, लेकिन पार्टी चुनाव चिन्ह फ्रिज होने के कारण उन्हें निर्दलीय लड़ना पड़ रहा था, इस कारण उन्होंने अंतिम चुनावी रेस से हटने का फैसला ले लिया। शेष किसी भी सीट पर नाम वापसी नहीं हुई है। इस तरह अब अंतिम दावेदारी में 55 प्रत्याशी ही डटे हैं। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड में 52 प्रत्याशी मैदान में थे, इस बार यह संख्या तीन अधिक है।
अंतिम मुकाबले में डटे प्रत्याशी
टिहरी – 11
गढ़वाल – 13
हरिद्वार – 14
नैनीताल – 10
अल्मोड़ा – 07
कुल            – 55
नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद अब 55 उम्मीदवार मैदान में है। अब तक की प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न हुई है। निर्वाचन आयोग आगे भी पूरी चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष तौर पर संचालित करने के लिए प्रतिबद्ध है।     – डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम, मुख्य निर्वाचन अधिकारी