बागेश्वर में पुलिस ने किया 60 पौबे शराब के साथ 1 गिरफ्तार
बागेश्वर । आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रभावी आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बागेश्वर श्री अक्षय प्रहलाद कोण्डे के आदेशानुसार एवं पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर, श्री अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में *जनपद पुलिस द्वारा अवैध शराब व अन्य मादक पदार्थों की बिक्री/ तस्करी पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के क्रम में* दिनांक 31.03.2024 को थाना काण्डा पुलिस टीम ने 01
अभियुक्त खुशाल सिंह पुत्र रतन सिंह, निवासी- ग्राम सनगाड़, थाना-काण्डा, जिला-बागेश्वर, हाल पता भव्या रेस्टोरेंट/होमस्टे चौकोड़ी, थाना बेरीनाग, जिला-पिथौरागढ़ उम्र-59 वर्ष के कब्जे से स्थान चौकी कमेड़ी देवी मोड़ ग्राम देवतोली से 60 पव्वे अवैध BEACH HOUSE XXX BLACK RUM अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। मौके पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना काण्डा में 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की गयी।
