December 23, 2024

बागेश्वर में पुलिस ने किए शराब के साथ 3 गिरफ्तार

बागेश्वर गरुड़। । आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रभावी आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बागेश्वर श्री अक्षय प्रहलाद कोण्डे के आदेशानुसार एवं पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर, श्री अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा अवैध शराब व अन्य मादक पदार्थों की बिक्री/ तस्करी पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के क्रम में थाना बैजनाथ, SOG/थाना कपकोट एवं कोतवाली पुलिस टीम ने 03 व्यक्तियों के कब्जे से अवैध शराब बरामद की गयी एवं तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया जिनका विवरण निम्न प्रकार है।

प्रभारी एस0ओ0जी0 के नेतृत्व में SOG व थाना कपकोट पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त गोविन्द सिंह उर्फ गोकुल पुत्र जय सिंह निवासी कर्मी थाना कपकोट जिला बागेश्वर उम्र 35 वर्ष को उसके रैस्टोरेंट जय श्री सिद्द विनायक रैस्टोरेंट कर्मी कपकोट से 30 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ उसके गिरफ्तार किया गया।

थाना बैजनाथ पुलिस ने चैकिंग के दौरान
अभियुक्त राजन राम पुत्र झूस राम निवासी ग्राम बज्यूला थाना बैजनाथ जिला बागेश्वर उम्र 63 वर्ष को गरुड़ गोल्ज्यू मंदिर के पास कच्ची सड़क से 13 बोतल अवैध देशी मसालेदार गुलाब मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया।

थाना कोतवाली बागेश्वर पुलिस ने चैकिंग के दौरान अभियुक्त पंकज कुमार आर्या पुत्र श्री गोपाल राम उम्र 29 वर्ष निवासी भिटालगांव RFC गोदाम थाना व जनपद बागेश्वर को 10 लीटर कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया गया ।

उक्त तीनों अभियुक्तों को मौके पर गिरफ्तार कर संबंधित थाने में 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध मादक पदार्थों एवं कार्यों के विरुद्व जनपद पुलिस का चैकिंग अभियान लगातार जारी है।