बैजनाथ पुलिस ने गरुड़ की गोलू मार्केट निवासी महिला को किया गिरफ्तार
बागेश्वर गरुड़ । दिनांक 28/03/2024 को वादी प्रकाश चन्द्र भट्ट पुत्र स्व0 केशव दत्त भट्ट निवासी ग्राम भयेडी कोतवाली बागेश्वर द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना बैजनाथ मैं पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 07/2024 धारा 304/201 आईपीसी (गैर इरादतन हत्त्या व सबूत मिटाने) से सम्बंधित नामजद अभियुक्ता दया भट्ट ( मृतक की पत्नी) पत्नी स्व0 दिनेश चंद्र भट्ट निवासी गोलू मार्केट गरुड़ को आज दिनांक 12/04/2024 को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय मैं पेश किया गया।