May 21, 2024

एक ही परिवार के तीन बच्चे तीन दिन से लापता


हल्द्वानी ।  वनभूलपुरा निवासी एक ही परिवार के तीन बच्चे रविवार की शाम अचानक लापता हो गए। परिजनों ने पुलिस से शिकायत की पर चुनाव ड्यूटी के चलते गुमशुदगी दर्ज कर शांत बैठ गई। तीन दिन से परिजन तीनों किशोरों की खोजबीन के लिए एक शहर से दूसरे शहर भटक रहे हैं। तीनों किशोर कक्षा आठ और सात के छात्र हैं। वार्ड 14 स्थित जवाहर नगर निवासी सेवक राम का 13 वर्षीय बेटा दीपेश, विनय का 12 वर्षीय बेटा रोहित और धर्मेंद्र का 12 वर्षीय बेटा शेखर रविवार शाम तीन बजे से लापता हैं। दीपेश के मौसा ने बताया कि रविवार को तीनों एक साथ घर के पास ही खेल रहे थे। काफी देर तक घर वापस नहीं लौटे तो खोजबीन शुरू की गई पर उनका कुछ पता नहीं चला। मामले में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर किशोरों की अंतिम फुटेज वर्कशॉप लाइन की दिखाई दी। कालूसिद्ध मंदिर और ओके होटल के पास भी तीनों किशोर फुटेज में दिखाई दिए हैं। बताया कि दीपेश कक्षा आठ और रोहित व शेखर कक्षा सात के छात्र हैं। परिजनों ने पुलिस को बताया कि रोहित ने अपने घर से तीन सौ रुपये लिए थे। सीसीटीवी फुटेज में रोहित के कंधे पर बैग भी टंगा दिखाई दे रहा है। एसओ वनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि किशोरों की तलाश की जा रही है।
तलाश में कानपुर तक पहुंचे परिजन
रविवार को लापता होने के बाद तीनों किशोरों की फोटो और जानकारी परिजनों ने सोशल मीडिया पर भी साझा कर दी। इसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके तीनों को कानपुर रेलवे स्टेशन पर दिखने की बात कही। पता चलते ही रोहित की बुआ कानपुर पहुंची, लेकिन कुछ पता नहीं चला। परिजन उत्तराखंड के साथ ही यूपी में रहने वाले अपने रिश्तेदारों आदि के शहरों में चक्कर काट रहे हैं।