उत्तराखंड में मतदान के दिन खुले रहेंगे अस्पताल
देहरादून । लोकसभा चुनावों के मतदान के दिन शुक्रवार को उत्तराखंड में सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खुले रहेंगे। सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार ने इस बाबत आदेश किए हैं। सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि शुक्रवार को मतदान के दिन सभी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों की ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं दोनों ही खुली रहेंगी। हालांकि अस्पताल व मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों को रोटेशन के आधार पर मतदान की सुविधा मिलेगी और सभी कर्मचारी मतदान अनिवार्य रूप से करेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से मतदान के दिन सभी सरकारी एवं प्राइवेट कार्यालयों के साथ उद्योगों, वाणिज्य संस्थानों, संगठति और असंगठित क्षेत्रों के सभी प्रतिष्ठानों में अवकाश घोषित किया था, लेकिन निर्वाचन आयोग ने स्वास्थ्य विभाग से मतदान कर्मचारियों की सुविधा के लिए अस्पताल व मेडिकल कॉलेज खुले रखने का विशेष अनुरोध किया था। इसके बाद अब मेडिकल कॉलेज व अस्पताल खुला रखने का निर्णय लिया गया है। सचिव स्वास्थ्य डॉ आर राजेश कुमार ने बताया कि मतदान के दिन चुनाव ड्यूटी में तैनात सभी कर्मचारियों को कैशलेस स्वास्थ्य सुविधाएं देने की व्यवस्था की गई है। इसके तहत अब सभी मेडिकल कॉलेल और अस्पतालों को खुला रखने का निर्णय लिया गया है।