July 8, 2024

राठी हत्याकांड में तीन लोग गिरफ्तार


रुड़की । किसान भरत राठी हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को बुधवार रात नारसन क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपियों से तमंचा, खोखा, कारतूस और डंडे बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि देसी तमंचे से भरत राठी के सीने में गोली मारकर हत्या की गई थी। मंगलौर कोतवाली में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने प्रेसवार्ता कर बताया कि 23 अप्रैल को कुआंखेड़ी नारसन निवासी किसान भरत राठी 30 वर्षीय खेत में काम कर रहा था। काम के बाद राठी अपने घर जाकर मेरठ चला गया था। राठी की गैर मौजूदगी में बगल के खेत में पानी भर गया था। खेत में पानी भरने से नाराज नकुल पक्ष के लोगों ने राठी के घर जाकर परिवार को धमकाया था। फिर राठी को लगातार फोन कर ललकारते हुए खेत में बातचीत के लिए बुलाया था। राठी शाम के वक्त मेरठ से लौटने के बाद खेत पर गया था। जहां परिवार की मौजूदगी में राठी की पिटाई के बाद देसी तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद नकुल पक्ष के लोग फरार हो गए थे। पुलिस ने मुख्य आरोपी नकुल समेत सात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। तभी से हत्यारोपियों की पुलिस तलाश कर रही थी। उन्होंने बताया कि नकुल उर्फ काला पुत्र बृजेश, धीरज पुत्र राजेश और कुलबीर पुत्र कालूराम निवासी नारसन कला को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से देसी तमंचा, खोखा, कारतूस और डंडे बरामद किए हैं। पुलिस टीम में एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ मंगलौर विवेक कुमार, सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल, मंगलौर कोतवाली इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा, वरिष्ठ उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह राठी, उपनिरीक्षक रफत अली, देवेंद्र तोमर, नवीन चौहान, हेमदत्त भारद्वाज, राजेश देवरानी, मोहम्मद आमिर, नंद किशोर भट्ट, पंकज चौधरी, सुशील, केडी राणा और जफर हुसैन शामिल रहे।