December 13, 2024

केजरीवाल को जमानत मिलने पर आप ने मनाया जश्न


रुड़की ।  आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से जमानत मिलने पर शनिवार को आप कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर और ढोल बजाकर खुशी का इजहार किया। आप कार्यकर्ता जेल के ताले टूट गए, केजरीवाल जी छूट गए जैसे नारे लगाने के साथ रुड़की के चंद्रशेखर चौक पर पहुंचे और वहां पर आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर और ढोल बजाकर डांस करते हुए खुशी जाहिर की। कार्यकर्ताओं का कहना है कि अब अरविंद केजरीवाल जहां-जहां भी प्रचार करने पहुंचेंगे वहां से भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा साफ होने वाला है। आप पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सिंह ने कहा कि अब दिल्ली में खुद अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सड़कों पर इंडिया एयरलाइंस यानी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगते हुए दिखाई देंगे। जिसका असर आने वाले लोकसभा चुनाव के नतीजे पर जरूर पड़ेगा। इस अवसर पर सुरेंद्र शर्मा, अनिल गोस्वामी, सोमपाल सिंह, सुनील कुमार, गुलफाम, राव तनवीर, अनिल कश्यप, ओमवीर यादव,नरेंद्र चौधरी, कुलदीप सैनी, रईस अहमद, नरेश प्रिंस, वीरेंद्र तोमर, प्रमोद चाचरा, गोपाल अग्रवाल, राव इमरान, दानिश, नदीम, आदि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।