पांच पेटी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
अल्मोड़ा । जनपद की सल्ट पुलिस ने 05 पेटी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देशों पर जनपद पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों की गिरफ्तारी कर रही है। बीते सोमवार को थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में सल्ट पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान कलिंगा मंदिर के सामने गौशाला के पास दीवान सिंह निवासी लखेडा मटखानी, सल्ट के कब्जे से 05 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया और थाना सल्ट में आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। बरामद शराब की कीमत करीब 32 हजार रुपये बताई गई है। यहाँ सल्ट पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल राजेश प्रसाद, कांस्टेबल हेमंत मनराल, होमगार्ड श्याम सिंह शामिल रहे।