March 14, 2025

पिथौरागढ़ में यूकेडी ने यूसीसी को लेकर प्रदर्शन कर आक्रोश जताया


पिथौरागढ़ ।  समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का उत्तराखंड क्रांति दल यूकेडी ने विरोध किया है। शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जताया। उन्होंने यूसीसी को प्रदेश के मूल निवासियों के अधिकारों पर कुठरघात बताया। नगर के टकाना स्थित कलक्ट्रेट में यूकेडी के वरिष्ठ नेता काशी सिंह ऐरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि सरकार सबसे पहले यूसीसी लागू करने की वाहवाही लूट रही है, लेकिन संहिता में राज्य के मूलनिवासियों के अधिकारों के साथ खिलवाड़ किया गया है। कहा कि सरकार राज्य के मूल निवासियों के अस्तित्व को समाप्त करना चाहती है। उन्होंने कहा कि इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सरकार से राज्य में मूल निवासी वर्ष 1950 से लागू करने की मांग उठाई है। कहा कि अगर उनकी मांग को लेकर सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया तो वह आमजन को साथ लेकर प्रदेशव्यापी आंदेालन करेंगे। बाद में उन्होंने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। यहां जिला महामंत्री मदन सिंह पोखरिया सहित कई लोग मौजूद रहे।