मारपीट, जान से मारने की धमकी व खतरनाक हथियार से हमला करने वाला सहारनपुर से गिरफ्तार
बागेश्वर । थाना काण्डा में वादी तनवीर पुत्र जमीर अहमद निवासी पाडली गुर्जर तेलीवाला, रुड़की जिला- हरिद्वार द्वारा एक तहरीर दी गई, जिसमें बताया गया कि अभियुक्त ने उनके साथ मारपीट, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी गई।
वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर प्रकरण के सम्बन्ध में थाना कांडा में मु0अ0सं0- 08/2024 , धारा-323/326/504/भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष काण्डा श्री खुशवन्त सिंह द्वारा स्वयं की गई।
प्रकरण में संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर द्वारा थानाध्यक्ष कांडा को अभियुक्त की गिरफ्तारी किये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी बागेश्वर के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम गठित कर टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
पुलिस टीम द्वारा दिनांक: 26-05-2024 को आरोपी मीर आलम पुत्र मौहम्मद दिलशाद निवासी- सहारनपुर, उत्तर प्रदेश को चिल्काना अड्डा सहारनपुर, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।
उक्त अभियोग में धारा 34 भा0द0वि0 की बढोतरी कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।