January 29, 2026

प्रियंका गांधी ने केएल शर्मा को अमेठी जीतने पर बधाई दी


लखनऊ । लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम आना शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश की चर्चित अमेठी सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार और गांधी परिवार के खास केएल शर्मा ने भाजपा की मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी को हरा दिया है।इस पर प्रियंका गांधी ने शर्मा के साथ अपने पुराने दिनों की एक तस्वीर साझा करते हुए एक्स पर लिखा, किशोरी भैया, मुझे कभी शक नहीं था, मुझे यकीन था कि आप जीतोगे। आपको और अमेठी के प्यारे भाइयों-बहनों को हार्दिक बधाई!
चुनाव आयोग के मुताबिक, शर्मा को 3 लाख से ज्यादा वोट मिले हैं, जबकि ईरानी ढाई लाख का आंकड़ा पार नहीं कर पाई हैं।शर्मा ईरानी से 88,000 वोट से आगे चल रहे हैं। मतगणना पूरी होने तक आंकड़ा बढ़ सकता है।बता दें, शर्मा गांधी परिवार के काफी खास हैं और अमेठी से उनका पुराना जुड़ाव है।अभी तक रूझनों से पता चल रहा है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को इंडिया गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर है।

You may have missed