June 26, 2024

बागेश्वर जिला अस्पताल में सिटी स्कैट मशीन का शुभारंभ,चार महीने से धूल फांक रही पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन


बागेश्वर । लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार सिटी स्कैन का शुभारंभ हो गया है। क्षेत्रीय विधायक पार्वती दास ने फीता काट कर शुभारंभ किया। 54 वर्षीय रंजीत राम का पहला सिटी स्कैन हुआ। डॉ. सीएमएस भैसोड़ा ने उपचार किया। विधायक दास ने कहा कि अब लोगों को सिटी स्कैन कराने के लिए अल्मोड़ा व हल्द्वानी की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, भाजपा जिला महामंत्री संजय परिहार, डॉ. पोखरिया, रमेश तिवारी, संजय साह जगाती आदि मौजूद रहे।

वहीं दूसरी ओर चार महीने से धूल फांक रही पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन
राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांडा में चार महीने पूर्व लाई गई पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन धूल फांक रही हैं। क्षेत्र की 20 हजार से भी अधिक की जनता को इसका लाभ मिलना था, लेकिन चिकित्सक नहीं होने से अभी तक शुभारंभ ही नहीं हो सका। इसके उलट यहां दांत के चिकित्सक हैं तो यहां डेंटल चेयर नहीं है, जिससे दांत के रोगी भी परेशान हैं। लोगों ने मशीन का लाभ देने तथा उपकरण आदि लाने की मांग की है।