पर्यटक का लाखों की नकदी, दस्तावेज़ से भरा बैग ढूंढकर लौटाया
अल्मोड़ा । अल्मोड़ा पुलिस ने एक पर्यटक का नकदी व अन्य जरुरी दस्तावेजों से भरा बैग ढूंढकर लौटाया। शुक्रवार को दिल्ली के एक पर्यटक का बैग चाय पीने के दौरान लोधिया के एक रेस्टोरेंट में छूट गया गया था। पर्यटक को बैग छूटने का पता तब चला जब वह कौसानी पहुंचे। पर्यटक ने मदद के लिए डायल 112 पर कॉल किया। सूचना पर डायल 112 की मोबाइल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जानकारी जुटाकर पर्यटक का बैग बरामद कर सुपुर्द किया गया। बैग वापस पाकर व तत्काल मिली पुलिस सहायता से पर्यटक काफी खुश हुए और उनके द्वारा पुलिस टीम द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा की गई। यहाँ डायल 112 मोबाईल टीम से अपर उपनिरीक्षक अवतार सिंह, हेड कांस्टेबल बसन्त लाल, कांस्टेबल कैलाश काला शामिल रहे।