December 23, 2024

नंगे बिजली तारो से युवती झुलसी

अल्मोड़ा  ( आखरीआंख  समाचार ) पंचायत झालडुंगरा में एक किशोरी बिजली के नंगे तार से झुलस गईं। ग्रामीणों की मदद से बच्ची को इलाज के लिए नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी ले गए। जहां उसका प्राथमिक उपचार होने के बाद उसे रात्रि में ही हायर सेंटर अल्मोड़ा रेफर किया गया। इधर, अस्पताल में किशोरी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। क्षेत्रपंचायत सदस्य चन्दन सिंह बगडवाल द्वारा दूरभाष से अधीशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड लमगड़ा को दी गयी । अभियन्ता द्वारा तार को ठीक करने के लिए लाईन मैंन को सूचित किया । लाईन मैंन द्वारा गांव के ही किसी अन्य युवक को तार बाध्य ने के कहकर सैट डाउन दे दिया । हालांकि, शिकायत के बाद भी विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली के खिलाफ ग्रामीण में रोष व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत झालडुंगरा में ग्यारह सौ किलोवाट के बिजली के नंगे तारों में शनिवार को देर सायं एक तेरह वर्षीय अनाथ किशोरी बूरी तरह से झुलस गई। हादसे में बच्ची के एक हाथ और एक पैर बूरी तरह से झुलस गया है। किशोरी को झुलसता देख ग्रामीण उसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी ले गए। जहॉ चिकित्सकों की टीम ने हालत को देखते हुए उपचार के लिए रात्रि में ही हायर सेंटर अल्मोड़ा के लिए रेफर कर दिया। इधर, अस्पताल में इलाज कर रहे चिकित्सकों का कहना है कि किशोरी के सेहत में अब सुधार हो रहा है। वहीं, बिजली के नंगे तारों के जमीन में लटके होने से ग्रामीणों में विद्युत विभाग के खिलाफ तीव्र रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग की हीलाहवाली के चलते के बिजली के तार छड़ौजा से दन्या पावर हाऊस तक तीन चार मीटर ऊपर झूल रहे है। जिसके कारण क्षेत्र में कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है।