पौष के आंखिरी रविवार को सूर्य मंदिर में श्रद्धालुओं का उमड़ा हुजूम
अल्मोड़ा ( आखरीआंख समाचार ) पौष (पूस) मास के अंतिम रविवार को उत्तर भारत के एक मात्र सूर्य मंदिर कोसी कटारमल में भगवान सूर्य की पूजा अर्चना को श्रद्धालु भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। सुबह सूर्योदय से ही सूर्य मंदिर में भगवान सूर्य की विशेष-पूजा का दौर शुरू हुआ जो देर सायं तक जारी रहा। ज्ञातव्य हो कि, कटारमल सूर्य मंदिर नवीं शताब्दी में कत्यूरी राजा कटारमल ने बनाया था। यहॉ छोटे बड़े करीब 45 मंदिर समूह है, जिसमें मुख्य मंदिर सूर्य का है। मुख्य मंदिर सूर्य का है जिसका मुख पूरब की तरफ है। उल्लेखनीय कि भारत में केवल दो ही सूर्य मंदिर है। जिसमें एक उड़ीसा के कोर्णाक में और दूसरा उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा कोसी-कटारमल में स्थित है। यहॉ भगवान सूर्य के दर्शन के लिए भीड़ लगी रहती है। मंदिर समिति के सचिव विशनदत्त ने बताया कि कत्यूरी राजा कटारमल ने नवीं से दसवीं में मंदिर की स्थापना की तब से लगातार पौष महिने में भव्य पूजा अर्चना के साथ यज्ञ किया जाता है। मंदिर में जहॉ दर्शनार्थियों की लंबी लाईन लगी रही। वहीं, महिला श्रद्धालुओं ने भजनकीर्तन कर मा
हौल भक्तिमय बना दिया। मंदिर परिसर में हवन भी किया गया। जबकि, सूर्य भगवान के प्रिय भोग खीर व पूड़ी का भोग लगाया गया।
पूस माह के अंतिम रविवार में होने वाले कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अजय टम्टा व माननीय विधानसभा उपाध्यक्ष श्रीमान रघुनाथ सिंह चौहान जी ने भाग लिया इस अवसर पर जिलाधिकारी नितिन भदौरिया उप जिलाधिकारी विवेक राय जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल कैलाश गुरु रानी देवाशीष नेगी विनीत बिष्ट मनोज जोशी ललित मेहता चंदन मेर मोहन चौहान कृपाल नयाल सुरेश भट मीना किरण पंथ चंद्र जोशी बिना नयाल तुलसी चौहान सुरेंद्र मेहता सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।