July 1, 2024

मृतकों के परिजनों को नौकरी व आर्थिक सहायता सहित अन्य मांगों का दिया ज्ञापन


अल्मोड़ा । बिनसर वनाग्नि हादसे के मृतकों के परिजनों को नौकरी एवं आर्थिक सहायता की मांग को बिनसर न्याय मंच के बैनर तले विभिन्न संगठनों एवं अन्य लोगों ने मुख्यमंत्री व प्रमुख वन संरक्षक के नाम संयुक्त रूप से ज्ञापन दिया। बुधवार को बिनसर गेट के पास बिनसर न्याय मंच द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार धरना प्रदर्शन किया और नारे लगाए। सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि विगत 13 जून को बिनसर में हुई दावानल की घटना शासन, प्रशासन की घोर लापरवाही का परिणाम है। उन्होंने कहा कि जंगल की आग बुझाने में अपनी जान गँवा चुके लोगों के परिवार से एक व्यक्ति को स्थाई सरकारी नौकरी तथा 50 लाख रूपया आर्थिक सहायता दी जाय, जबकि घायलों को रू 25 लाख की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाय। वक्ताओं ने अग्नि नियंत्रण में लगे सभी कार्मिकों, स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं के लिए फायर प्रूफ कपड़े, जूते, आवश्यक उपकरण व पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री तथा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की भी मांग रखी। पूर्व से सूचना होने के बावजूद विभागीय अधिकारी मौजूद नहीं मिले। बिनसर क्षेत्र के रेंजर के धरनास्थल पर नहीं पहुँचने से लोगों में आक्रोश था। काफी देर बाद सिविल सोयम के डीएफओ हेमचंद्र गहतोड़ी धरनास्थल पर पहुंचे और उन्हें ज्ञापन सौंपा गया। धरना प्रदर्शन में बिनसर न्याय मंच के अध्यक्ष चंदन सिंह बिष्ट, संयोजक संसाधन पंचायत ईश्वरी जोशी, सचिव अशोक भोज, महासचिव महेश कुमार, सरपंच भैंसोड़ी डुंगर सिंह, कमला भाकुनी, एडवोकेट जीवन चंद्र, प्रताप सिंह, हेमंत कुमार, कमला देवी, किरण भाकुनी, राजेंद्र सिंह, तारा नगरकोटि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।