March 11, 2025

उत्तराखंड में स्मैक के साथ मंदिर का बाबा गिरफ्तार


चम्पावत ।। लोहाघाट पुलिस ने 8.03 ग्राम स्मैक के साथ मानेश्वर मंदिर में रहे रहे बाबा और एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। लोहाघाट एसओ अशोक कुमार ने बताया कि शुक्रवार को चेकिंग के दौरान बलांई लिंक मार्ग के पास पुलिस ने दो अलग-अलग वाहन सवारों की तलाशी ली। जिसमें अजय मेहरा (30) निवासी ग्राम प्रेम नगर, लोहाघाट और बाबा रमनपुरी (55) निवासी मानेश्वर मंदिर मूल निवास ग्राम धनखोली, रानीखेत जनपद अल्मोड़ा के कब्जे से 8.03 स्मैक बरामद की। इसमें अजय मेहरा के पास से 4.54 ग्राम और बाबा रमनपुरी के पास से 3.49 ग्राम स्मैक बरामद हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में एसएसआई चेतन रावत, पूरन सिंह, सुनील कुमार, रवि कुमार और संजय जोशी रहे।