September 21, 2024

लड़कियों को सुरक्षा के लिए बांटे जाएंगे पैनिक बटन

देहरादून, ( आखरीआंख समाचार )  लंबे इंतजार के बाद आगामी 24 जनवरी यानी बालिका दिवस के मौके पर राज्य सरकार सूबे की बालिकाओं को पैनिक बटन का तोहफा बांटने जा रही है। बता दें कि देहरादून और हरिद्वार जनपद के साथ ही सरकार उधमसिंहनगर, नैनीताल, पौड़ी और टिहरी जनपद में भी यह पैनिक बटन वितरित करेगी। पहले चरण में अब प्रदेश के कुल 6 जनपदों की 50 बालिकाओं को यह पैनिक बटन बांटे जाएंगे।
यह एक ऐसा डिवाइस होगा जिसमें 10 करीबियों के मोबाइल नंबर फीड होंगे। वहीं किसी मुसीबत में फंसते ही इसे दबाने पर 30 सेकंड के अंदर पुलिस और अन्य नंबरों तक संदेश चला जाएगा। इस बटन से पुलिस कंट्रोल रूम और महिला हेल्पलाइन को भी जोड़ा गया है, ऐसे में मुसीबत में फंसी लड़कियों को इस पैनिक बटन की मदद से तत्काल प्रभाव से सुरक्षा मुहैया हो पाएगी। गौरतलब है कि, 24 जनवरी को बालिका दिवस के मौके पर राज्य सरकार सभी चयनित बालिकाओं को ये पैनिक बटन निशुल्क उपलब्ध कराएगी। इस पैनिक बटन के बाजारी मूल्य की बात करें तो इसकी कीमत बाजार में लगभग 2,360 रुपए के आस-पास है। जिसे सरकारी सब्सिडी के बाद प्रदेश की महिलाएं आगे 860 रुपए में खरीद पाएंगी।