September 8, 2024

बागेश्वर पुलिस ने 3.128 किग्रा चरस के आरोप में बिन्दुखत्ता से किया गिरफ्तार

बागेश्वर । श्री अक्षय प्रहलाद कोण्डे(IPS) पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी बागेश्वर के पर्यवेक्षण में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे नशामुक्ति अभियान जिसमें अवैध शराब, चरस व स्मैक की तस्करी करने वालों के विरुद्व कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
दिनांकः 10-07-2024 को पुलिस द्वारा थाना झिरौली क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान दो अभियुक्तो के कब्जे से 3.128 कि0ग्रा0 अवैध चरस बरामद की गयी।मौके पर दोनो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर थाना झिरौली में मु0 FIR N0-07/2024 अन्तर्गत धारा 08/20/60 एन0डी0पी0एस0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था । गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा उक्त चरस को स्वयं का ना होकर नन्दन सिंह उर्फ नन्दू R/O बिन्दुखता कोतवाली लालकुआ का होना बताया गया जिसे वह बागेश्वर से सस्ते दामो में ले जाकर महंगे दामो में बेचता है । प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये । पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु जनपद/ गैर जिले में सुरागरसी पतारसी करते हुए SOG/ टेक्निकल टीम की लीड के आधार पर दिनॉक-14/07/2024 को उक्त नन्दन सिह बिष्ट उर्फ नन्दू पुत्र स्व० प्रताप सिंह निवासी शास्त्रीनगर न02 बिन्दुखत्ता कोतवाली लालकुंआ जनपद नैनीताल उम्र 29 वर्ष को किच्छा लालकुआ रोड बैरियर से धारा 29 NDPS ACT के तहत गिरफ्तार किया गया । जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।