September 21, 2024

कैलाश नदी से भू-कटाव नहीं रोका तो सौ परिवार होंगे भूमिहीन : मान


रुद्रपुर ।  नानकमत्ता क्षेत्र के पथरिया फार्म, एजनियां और डोहरा के ग्रामीणों ने कैलाश नदी से हो रहे भू-कटाव को रोकने के लिए पिचिंग कार्य करने की मांग की है। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत के तहसील अध्यक्ष लखविंदर सिंह के नेतृत्व में ग्रामीण एसडीएम कार्यालय पहुंचे। किसानों ने एसडीएम रविंद्र जुवांठा के माध्यम से सीएम को मांगपत्र भेजा है। साथ ही समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। भाकियू टिकैत के राज्य एवं यूपी प्रभारी बलजिंदर सिंह मान ने कहा कि कैलाश नदी किसानों की उपजाऊ कृषि भूमि लील रही है। हर वर्ष सैकड़ों एकड़ कृषि भूमि नदी में समा रही है। किसान भूमिहीन होते जा रहे हैं। किसानों की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है। वर्षों से जमीन व गांवों को बचाने के लिए कैलाश नदी के दोनों ओर पिचिंग करने, नदी को चैनलाइज करने की मांग की जाती रही है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इस बार भू-कटाव से गांवों में जानमाल का खतरा हो गया है। उन्होंने कहा कि कैलाश नदी के कटाव से लगभग 100 परिवारों पर भूमिहीन होने व बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है। किसानों ने स्थायी समाधान के लिए पिचिंग करने तथा वर्तमान में तत्काल अस्थायी प्रबंध करने की मांग की। चेतावनी दी कि जल्द समाधान नहीं होने पर बड़े स्तर पर किसान आंदोलन करेंगे। इस दौरान प्रेम सिंह, बलकार सिंह, भगवान सिंह, लखवीर सिंह, प्रकाश सिंह, मेजर सिंह, जयदीप, शंकर सिंह मौजूद रहे।