October 18, 2024

बागेश्वर में मंदिर मुद्दे पर युकां का प्रदर्शन


बागेश्वर ।   यूथ कांग्रेस केदारनाथ मंदिर और शिला ले जाने के मुद्दे को लेकर एक बार फिर मुखर हो गई है। नाराज कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार और भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने दावा किया कि प्रदेश सरकार दिल्ली में केदारनाथ मंदिर बनाने में लगी है। इतना ही नहीं देवभूमि की जनता को बरगलाने का भी काम कर रही है। उन्होंने इस मामले में सरकार से अपनी नीति स्पष्ट करने की मांग की।जिलाध्यक्ष गोकुल परिहार के नेतृत्व में कार्यकर्ता मंगलवार को एसबीआई तिराहे पर एकत्रित हुए। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार को मुख्यमंत्री को केदारनाथ से शिला ले जाने के सवाल पर जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में लोग देवभूमि के नाम पर आते हैं, यदि धामों के साथ खिलवाड़ हुआ तो इसका असर धार्मिक पर्यटन पर पड़ेगा। इसे कांग्रेस कतई सहन नहीं करेगी। उन्होंने सरकार से अपनी नीति स्पष्ट करने की मांग की है। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन भी किया। किया। यहां पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवत डसीला, छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल कुमार, कवि जोशी, प्रेम दानू, राहुल बाराकेाटी, संजय चन्याल, गणेश कुमार, संस्कार भारती, हिमांशु कुमार, जयदीप कुमार आदि मौजूद रहे।