September 8, 2024

गरुड में हृदय गति रुकने से ट्रक चालक की मौत


बागेश्वर गरुड । ।  बैजनाथ पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत एक ट्रक चालक की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बागेश्वर भेज दिया है। मंगलवार की रात हल्द्वानी निवानी निवासी काफिल अहमद उम्र 28 वर्ष गरुड़ से हल्द्वानी की ओर ट्रक ले जा रहा था। तभी टीटबाजार के पास अचानक उसकी तबियत खराब हो गई। उसके साथी उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ लाए। जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया। उसके साथी उसे हल्द्वानी दिखाने की बात कहकर अस्पताल से चले गए। वह ट्रक चलाकर जाने लगा, लेकिन फिर उसकी तबियत खराब हो गई। उसके साथी उसे फिर अस्पताल लाए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही बैजनाथ के थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी दलबल के साथ अस्पताल पहुंचे और शव कब्जे में लिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए बागेश्वर भेज दिया है। बैजनाथ के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. वीके गुप्ता ने बताया कि चालक के दूसरी बार अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्ट्या हार्ट अटैक से मौत होना प्रतीत होता है। सूचना पर ट्रक चालक के परिजन यहां पहुंच गए हैं। बैजनाथ के थानाध्यक्ष नगरकोटी ने बताया कि इस मामले में किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है।