September 8, 2024

छात्रहित में सामर्थ पोर्टल खोलने की मांग मुखर


बागेश्वर । बीडी पांडेय कैंपस में स्नातकोत्तर स्तर पर सभी छात्र-छात्राओं को प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। छात्रों को प्रवेश दिलाने के लिए समर्थ पोर्टल दोबारा खोलने की मांग मुखर होने लगी है। एनएसयूआई से जुड़े छात्रों ने उच्च शिक्षा निदेशक को ज्ञापन भेजा है, जिसमें कहा है कि अभी कई छात्र-छात्राएं प्रवेश से वंचित हैं। उन्हें प्रवेश दिलाने की मांग की है।
संगठन से जुड़े छात्र शुक्रवार को कैंपस में पहुंचे। यहां परिसर निदेशक डॉ. दीपा कुमारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उनका कहना है कि परिसर में जिले के दूरस्थ्य क्षेत्र से पढ़ने के लिए छात्र-छात्राएं आती हैं। संचार सुविधा बेहतर नहीं होने से स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए कई छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए हैं। जिस कारण उनके सामने प्रवेश लेने का संकट बढ़ गया है। यदि उन्हें प्रवेश नहीं मिला तो उनका जीवन अंधकारमय हो जाएगा। उन्होंने छात्र हित में समर्थ पोर्टल खोलने की मांग की है, तांकि वंचित छात्र-छात्राएं प्रवेश के लिए आवेदन कर सकें। इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल कुमार आदि छात्र नेता मौजूद रहे।