देश के नए चक्रव्यूह को मोदी ने छाती पर सजाया : राहुल गांधी
नई दिल्ली । संसद के मॉनसून सत्र का आज नौवां दिन है और आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बरसते हुए कहा कि युवाओं को अग्निपथ योजना के चक्रव्यूह में फंसाया गया। सरकार ने बजट में मिडिल क्लास के पीठ और छाती में छुरा मारा है। इसी मिडिल क्लास से पीएम मोदी ने कोविड के समय थाली बजवाई और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलवाई। अब मिडिल क्लास कांग्रेस की तरफ आ रहा है। मिडिल क्लास आपको छोड़ रहा है, हम चक्रव्यूह तोड़ेंगे। देश में युवा, किसान सब डरे हुए हैं। चक्रव्यूह के बारे में पता लगा है। 21वीं सदी में एक नया चक्रव्यूह तैयार हुआ है। कमल के फूल के शेप में होता है। मोदी लोट्स के शेप में हैं। मोदी ने अपनी छाती पर सजा कर रखा है। किसानों ने सरकार से लीगल गारंटी योजना मांगी थी, लेकिन सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी। किसान लंबे समय से सडक़ पर आंदोलन कर रहे हैं। बीते दिनों वे मुझसे मिलने आए, लेकिन उन्हें यहां आने नहीं दिया गया। राहुल ने कहा कि अगर सरकार बजट में एमएसपी का प्रावधान कर देती तो किसान इस चक्रव्यूह से निकल सकते थे। मैं विपक्षी गठबंधन की तरफ से कहना चाहता हूं कि हमारी सरकार बन