September 20, 2024

बाहरी राज्यों से डीएलएड कर पहुंच रहे उत्तरखंड


बागेश्वर। डीएलएड प्रशिक्षुओं ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती को लेकर बैठक आयोजित की। कहा कि बीते शुक्रवार से प्रत्यावेदन सूची जारी हो गई है। प्रत्येक जिले में लगभग 400 से 500 अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिन्होंने उत्तर प्रदेश से डीएलएड किया है। वह इस भर्ती प्रक्रिया में भाग नहीं ले सकते हैं। डायट पर आयोजित बैठक में डीएलएड प्रशिक्षुओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश से डीएलएड करने पर वहां का स्थायी निवासी होना जरूरी है। जबकि उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक भर्ती समूह ग की भर्ती है। जिसके लिए आवेदन करने वाले को राज्य का स्थायी निवासी होना जरूरी है। ऐसे में दो स्थानों का स्थायी निवासी एक व्यक्ति नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति के दो प्रमाण पत्र भी नहीं बन सकते हैं। विभाग ऐसे आवेदनकर्ता पर कार्रवाई करे। कहा कि कुछ दिन पूर्व नर्सिंग अधिकारी भर्ती में भी फर्जी स्थायी, जाति प्रमाण पत्र नियुक्ति हुई थी। जांच के बाद वह फर्जी पाए गए। जल निगम में फर्जी प्रमाण पत्र होने पर भी कार्रवाई हुई है। बैठक में प्रियंका, अजय, पल्लव, राहुल, रीना आदि उपस्थित थे।