September 19, 2024

धनपुर पट्टी की जनता का 18 वर्षों बाद सपना हुआ सच ,जनता में जश्न

रुद्रप्रयाग ( आखरीआंख समाचार ) वर्षों से मोटरमार्ग की मांग कर रहे धनपुर पट्टी की जनता का सपना सच होने जा रहा है। बुधवार को क्षेत्रीय विधायक भरत सिंह चैधरी ने मोटरमार्ग का शिलान्यास और भूमि पूजन किया, जिसके बाद मार्ग की कटिंग का कार्य शुरू हो गया है।
दरअसल, 18 वर्ष से धनपुर पट्टी की जनता जसोली से लाटू देवता-भुनका मोटरमार्ग की मांग करती आ रही थी, लेकिन उनकी मांग पर ना ही पिछली सरकारों ने कोई ध्यान दिया और ना ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों की सुनी। मोटरमार्ग की सुविधा न होने के कारण ग्रामीणों को तीन किमी पैदल चलना पड़ता है, जबकि क्षेत्र की आबादी पांच सौ से अधिक है। ऐसे में हररोज रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए ग्रामीण पैदल चलकर पूरा कर रहे हैं। क्षेत्रीय विधायक भरत सिंह चैधरी ने ग्रामीणों की पीड़ा को समझा और मोटरमार्ग निर्माण को लेकर कार्रवाई शुरू की। बुधवार को विधायक भरत सिंह चैधरी ने मोटरमार्ग शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया। ग्राम प्रधान भुनका मंजू देवी ने बताया कि ग्रामीण जनता 18 वर्षों से मोटरमार्ग की मांग को लेकर संघर्ष करते आ रहे हैं। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और पिछली सरकारों से सिर्फ आश्वासन ही मिला, मगर क्षेत्रीय विधायक चैधरी के प्रयासों से ग्रामीणों का सपना पूरा हो पाया है। उन्होंने ग्रांम पंचायत की ओर से क्षेत्रीय विधायक का आभार जताया और कहा कि मोटरमार्ग की सुविधा न होने से ग्रामीण बुजुर्गों एवं गर्भवती महिलाओं को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। अब जल्द ही मोटरमार्ग की सुविधा ग्रामीणों को मिल पायेगी। क्षेत्रीय विधायक भरत सिंह चैधरी ने कहा कि जसोली-लाटू देवता से भुनका मोटरमार्ग की लंबाई पांच किमी के करीब है, जिसकी लागत  एक करोड़ 83 लाख है, लेकिन अभी डेढ़ किमी पर विभाग की ओर से 74 लाख की लागत से कार्य प्रांरभ किया जायेगा। इसके बाद दूसरे चरण का कार्य प्रांरभ होगा। फिर दूसरे चरण में साढ़े तीन किमी का कार्य शुरू किया जायेगा। मोटरमार्ग को वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है। इस दौरान श्री चैधरी ने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना और कहा कि रुद्रप्रयाग विधानसभा के अन्तर्गत जितने भी गांव मोटरमार्ग से वंचित हैं, उन्हें सड़क का लाभ दिया जायेगा और कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से ग्रामीण जनता के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं, उन योजनाओं का लाभ उठाकर ग्रामीणों की आर्थिकी मजबूत हो पायेगी। केन्द्र सरकार अटल आयुष्मान और उज्जवला योजना चला रही है। जनता के कार्ड बनाये जा रहे हैं, जिससे उन्हें सालभर में पांच लाख को फ्री ईलाज मिल सके। इसके अलावा गरीब परिवार को उज्जवला योजना के तहत गैस वितरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रजिस्टर्ड महिला मंगल दल को विधायक निधि से एक लाख व हर बालिका की शादी के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 10-10 हजार दिए जा रहे हैं। इस अवसर पर लोनिवि के सहायक अभियंता गुरू प्रसाद सिंह, ग्राम प्रधान मंजू देवी, जीपी सिंह, भूपेन्द भंडारी, वन दरोगा लाल सिंह रावत, जेई राहुल बिष्ट, भरत सिंह रावत, कैप्टन हरि सिंह राणा, नरेंद्र पंवार, संजय राणा, सूरज राणा, लक्ष्मण राणा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनता मौजूद थी।