गरुड़ नगर पंचायत गठन की मांग पर धरना जारी धरना स्थल पर 50 से अधिक लोगो ने आकर दिया समर्थन।
गरुड़ नगर पंचायत गठन की मांग पर धरना जारी धरना स्थल पर 50 से अधिक लोगो ने आकर दिया समर्थन।
बागेश्वर गरुड़ ( आखरीआंख समाचार ) गरुड़ को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर आज दूसरे दिन भी धरना जारी रहा।
ज्ञात हो कि विगत वर्ष क्षेत्रीय विधायक व जिपस शिव सिंह विष्ट ने धरनास्थल पर आकर लिखित रूप से आश्वासन दिया था कि इस वर्ष दिसम्बर तक गरुड़ को यह दर्जा दे दिया जायेगा।
वादा पूरा न हो पाने पर समिति के एसडीएस
आज के वक्ताओं में संरक्षक डी के ने जब कुछ दिनों पूर्व उनसे संपर्क किया गया तो उन्होंने आश्वस्त किया कि इस उत्तरायणी मेले में खुद सीएम नगर पंचायत बनाये जाने का शाश्नादेश लेकर आ रहे है।लेकिन इस बार तो खुद सीएम ने ही दर्शन नही दिए ।
आखिर समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया कि विधायक व शिव सिंह दोनों के पुतले बनाकर अपने साथ रखकर पुनः धरना शुरू किया जाए।आज धरना स्थल पर डी के जोशी,अध्यक्ष कैलाश बोरा, संयोजक अधिवक्ता रमेश सनवाल,उपाध्यक्ष लक्ष्मी दत्त पांडेय,सचिव अखिल जोशी,कोषाध्यक्ष महेश पांडेय, प्रतिष्ठित व्यापारी गिरीश चंद्र पांडेय,चंद्र शेखर पांडेय,आदि ने विधायक चंदन राम दास, बीजेपी नेता शिव सिंह बिष्ट व बर्तमान सरकार के वादा ख़िलापी पर रोष ब्यक्त किया गया तथा तुरंत नगर पंचायत गठन हेतु साशनादेश जारी करने की मांग के नारे लगाए गए।