September 21, 2024

जिलाधिकारी ने मतदाताओं की जागरूकता को 3 वाहनों को दिखाई हरि झंडी

 

बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) आम नागरिकों/मतदाताओं को र्इवीएम/वीवीपैड के संचालन की सम्मुचित जानकारी एवं प्रशिक्षण देने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने कलैक्ट्रेट परिसर से आज 47-बागेश्वर अनु0जाति विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 03 वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोक सभा निर्वाचन 2019 को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं पारर्दशिता से सम्पन्न कराने के लिए लोक सभा सामान्य निर्वाचन में पहली बार र्इवीएम मशीन के साथ वीवीपैड मशीन उपयोग में लायी जा रही है जिसके माध्यम से मतदाता को डाले गये मत की जानकारी उपलब्ध हो जायेगी। जिसके सफल संचालन के लिए रोस्टर तैयार कर र्इवीएम/वीवीपैड के संचालन एवं उसकी सम्मुचित जानकारी के लिए मास्टर ट्रेनर नियुक्त किये गये है जिनके द्वारा सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र के मतदान स्थलों पर जाकर आम नागरिकों एवं मतदाताओं को र्इवीएम/वीवीपैड मशीन के संचालन के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनपद के 370 पोलिंग बूथों पर 15 फरवरी 2019 तक यह प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि आज 47 बागेश्वर अनु0जाति विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 03 वाहनों को रवाना किया गया है। जिसके प्रभारी अधिकारी/मास्टर ट्रेनर नरेन्द्र कुमार तिरवा कनिष्ठ अभियन्ता लघु सिंचार्इ बागेश्वर, ख्याली राम ग्राम विकास अधिकारी जो मतदेय स्थल 176 राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय बागेश्वर प्रथम, 179 रा0प्रा0विद्यालय बागेश्वर पूर्वी, 180 रा0इ0विद्यालय बागेश्वर पश्चिम, 181 जिला पंचायत डॉक बंगला बागेश्वर, 182 जिला सैनिक विश्राम गृह बागेश्वर के मतदेय स्थलों पर क्षेत्रीय नागरिकों/मतदाताओं को वीवीपैड का परीक्षण देंगे। रविन्द्र सिंह नेगी कनष्ठि अभियन्ता सिंचार्इ खण्ड बागेश्वर एवं मुकुल आर्या ग्राम विकास अधिकारी गरूड़ द्वारा 22 रा0प्रा0विद्यालय सैलखन्यारी के मतदेय स्थल में प्रशिक्षण दिया जायेगा। अनुज कनिष्ठ अभियन्ता लोनिवि बागेश्वर एवं बहादुर सिंह देव ग्राम विकास अधिकारी बागेश्वर द्वारा 146 रा0प्रा0विद्यालय छौना एवं 137 रा0प्रा0विद्यालय मटेना के मतदेय स्थल पर क्षेत्रवासियों एवं मतदाताओं को र्इवीएम/वीवीपैड का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, उप जिलाधिकारी सदर राकेश चन्द्र तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 जे.सी.मण्डल, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, सहायक निर्वाचन अधिकारी डी0सी0आर्या सहित सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे।