September 21, 2024

ऋषिकेश में गंगा दिनभर उफान पर रही


ऋषिकेश । पहाड़ों में भारी बारिश के कारण गुरुवार को ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर चेतावनी निशान को पार कर गया। चेतावनी निशान 339.50 मीटर पार कर गंगा का जलस्तर 30 सेंटीमीटर ऊपर चला गया। इसके साथ इस सीजन में दूसरी बार गंगा ने चेतावनी निशान को पार किया। इससे घाट की सीढ़ियां जलमग्न हो गईं। बाढ़ के खतरे को देखते हुए प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड़ पर आ गई। पुलिसकर्मी और सुरक्षा एजेंसी के जवान गंगा घाटों और तटों पर तैनात रहे। उन्होंने मुनादी कर लोगों को गंगा से दूर रहने की चेतावनी भी दी, जबकि गंगा में नहा रहे कांवड़ियों को स्नानघाट से बाहर निकाला गया लेकिन शाम चार बजे के बाद गंगा का जलस्तर घटने लगा। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक शाम चार बजे गंगा का जलस्तर 339.80 मीटर से घटकर चेतावनी निशान 339.50 मीटर पर पहुंच गया। इससे प्रशासन और तटवर्तीय इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है।