December 22, 2024

शहीद की अंतिम विदाई में उमड़े लोग, नम आँखों से दी विदाई

ऋषिकेश ( आखरीआंख समाचार )  शहीद का शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। पत्नी-बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है। शहीद की अंति विदाई में जनसैलाब उमड़ पड़ा। घरवालों की आंखे देख अंतिम यात्रा में मौजूद लोग भी भावुक हो गए।
गत दिवस जम्मू कश्मीर के पुंछ क्षेत्र में तैनात रानीपोखरी नागधेर निवासी 47 वर्षीय नरेंद्र सिंह पुत्र बलवंत सिंह को ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आया था। इस दौरान सेना के अन्य सिपाही नरेंद्र सिंह को निकट के अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। बुधवार को दोपहर 1.00 बजे शहीद नरेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर सेना के वाहन में रानीपोखरी नागाधेर लाया गया। सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी। परिजनों ने शहीद नरेंद्र सिंह का अंतिम संस्कार हरिद्वार स्थित श्मशान घाट पर किया। इस दौरान शहीद की पत्नी देवेश्वरी देवी और बेटे रोहित और अंकुर का रो रो कर बुरा हाल था। शहीद नरेंद्र सिंह की अंतिम यात्रा में मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी संदीप सिंह सन्नी, भाजपा नेता सुबोध जायसवाल भी शामिल हुए।